नगरनार स्टील प्लांट पर भड़के ‘रेखचंद जैन’!, दी खुली चुनौती
By : madhukar dubey, Last Updated : January 28, 2023 | 12:29 pm
दरअसल, नगरनार स्टील प्लांट को निजीकरण करने के विरोध में संयुक्त पंचायत जनसंघर्ष समिति ने आज प्लांट का ताला जड़ दिया। साथ ही प्लांट के पास ही तंबू गाड़कर धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्लांट के २ गेट को बंद कर दिया गया। किसी भी कर्मचारियों को अंदर जाने नहीं दिया गया। जिससे आज दिनभर कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। इस धरना प्रदर्शन में सरपंच समेत भारी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। जिन्होंने निजीकरण के खिलाफ जमकर हल्लाबोल किया।
धरने पर बैठे ग्रामीणों का रेखचंद जैन का समर्थन
जगदलपुर विधायक विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि, यह स्टील प्लांट बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं का सपना था। इसी विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने हृरूष्ठष्ट को प्लांट लगाने की अनुमति दी थी। रूरु्र ने कहा कि, आज केंद्र सरकार अपने वादे से मुकरकर अधूरे बने इस प्लांट का निजीकरण कर एक नया इतिहास रचने जा रही है। बस्तर के हर समाज के लोग और जनप्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं। आज सभी ने मिलकर एक प्रस्ताव पास किया है कि, प्लांट के अंदर किसी भी निवेशक को घुसने नहीं देंगे।