आरक्षण बिल पर ‘सियासी’ द्वंद जारी

By : hashtagu, Last Updated : April 21, 2023 | 2:35 pm

छत्तीसगढ़। आरक्षण बिल (reservation bill) को लेकर राजभवन और सरकार के बीच चल रहा विवाद अभी थमा नहीं है। इधर, इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासी द्वंद जारी है। दोनों पार्टियों के नेताओं में सियासी द्वंद जारी है।

कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस का शुरू से ही आरोप है कि बीजेपी के इशारे पर ही राजभवन ने आरक्षण बिल को रोक रखा है। इसके चलते भर्तियां नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कह चुके हैं, आरक्षण को बीजेपी ने राेक रखा है। इसके वजह से सभी विभागों में भर्तियां नहीं हो पा रही है।

इधर, बीजेपी ने भी दी दलील

इधर, बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, अभी जब तक नए आरक्षण बिल पर कोर्ट में कोई फैसला नहीं हो जाता है। तब तक पुरानी आरक्षण व्यवस्था पर ही भर्ती शुरू करना चाहिए। जब फैसला आएगा तो नए का रोस्टर तैयार कर लेंगे। लेकिन भूपेश बघेल लोगों को बरगलाकर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बृजमोहन बोले, ‘भर्तियों’ पर ‘भूपेश’ का बचकाना!,देखें VIDEO