रायपुर। ओडिशा में भारी बारिश के चलते केके रेल लाइन (KK Rail Line) पर लैंड स्लाइड हो गया है। जिससे किरंदुल-विशाखापट्टनम (Kirandul-Visakhapatnam) रेल मार्ग 12 जुलाई तक बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि, ओडिशा के अरकू स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर चट्टान टूट कर गिर गई है। जिससे अब छत्तीसगढ़ के किरंदुल से जगदलपुर होते हुए विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि, केके रेल लाइन पर दौड़ने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
रेलवे के अफसरों ने बताया कि, अरकू रेलवे स्टेशन के नजदीक चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु के बीच लैंड स्लाइड हुआ है। सोमवार की देर शाम बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर पटरी पर गिर गई। जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अफसर खुद एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे हैं। रात से ही मार्ग बहाल करने का काम किया जा रहा है। अफसरों की मानें तो इस काम में 24 घंटे का वक्त लग सकता है।
रेलवे के अफसर समेत कर्मचारी सोमवार की देर रात से ही मार्ग बहाल करने में जुटे हुए हैं। इधर, लैंड स्लाइड होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही इस मार्ग पर दौड़ने वाली विशाखापट्टनम-कोरापुट पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि 10 जुलाई की शाम किरंदुल से विशाखापट्टनम के लिए निकली नाइट एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया।
यह ट्रेन कोरापुट, दामाजोड़ी, रायगड़ा, विजयानगम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंची है। जिसमें काफी लंबा वक्त लगा। इसके अलावा किरंदुल-बचेली NMDC से लौह अयस्क लेकर जाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। इससे रेलवे और NMDC को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। अफसरों का कहना है कि, पटरियों से चट्टान हटाने आज दिनभर का समय लग जाएगा। यदि बारिश हुई तो देर हो सकती है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया बेटी मालती का समर लुक