रायपुर। छत्तीसगढ़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले (Custom Rice Milling Scams) में गुरुवार को ED ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर (Millers Association Treasurer Roshan Chandrakar) को गिरफ्तार कर लिया है। रोशन की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है। उन्हें रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है।
जांच में पता चला था कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते और अफसरों को जानकारी देते। जिनसे रुपए नहीं मिलते उनका भुगतान रोक दिया जाता। कारोबारियों के अनुसार, अफसरों को हर काम का पैसा देना पड़ता था।
कारोबारियों के अनुसार, मनोज सोनी, रोशन चंद्राकर और उनके सहयोगियों का खेल 2 साल से चल रहा था। इसके लिए पूरी टीम बनाई गई थी। टीम में मॉर्कफेड के अफसर और छत्तीसगढ़ स्टेट मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल थे। आरोप है कि कस्टम मिलिंग, डीओ काटने, मोटे धान को पतला करने, पतले धान को मोटा करने, FCI को नान में कंवर्ट करने का पैसा लिया जाता था।
यह भी पढ़ें : शराब घोटाला : अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज! ईडी को मिली जेल में पूछताछ करने की इजाजत
यह भी पढ़ें : झारखंड में ‘पिता-पुत्र’ के भ्रष्टाचार में लिपटी ‘पॉलिटिक्स’ समाप्त होगी! भूपेंद्र सवन्नी ने साधा निशाना