हिंदू संगम को लेकर संघ और उसके सहयोगी संगठनों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं से लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं। बड़ी संख्या में संत समाज और आम जन की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।
इधर भाजपा संगठन से जुड़ी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे। वे ठाकरे परिसर में अटल स्मृति आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी आयोजनों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
इसके बाद अरुण सिंह एकात्म परिसर में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन के दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत 100 से 500 या उससे अधिक नए सदस्य जोड़ने वाले सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा का राष्ट्रीय संगठन देशभर में अटल स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा भी प्रदेश और जिला स्तर पर विभिन्न आयोजन कर रही है। अटल स्मृति कार्यक्रमों के संचालन के लिए राज्य और जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है।
डॉ मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे और भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों को देखते हुए प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां इन दिनों खासा सक्रिय नजर आ रही हैं।
