भागवत बोले: सुरक्षा में मजबूती जरूरी, पहलगाम हमले ने सिखाया सबक

नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने 41 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है

  • Written By:
  • Updated On - October 2, 2025 / 11:41 AM IST

नागपुर : नागपुर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विजयादशमी उत्सव के मौके पर संगठन के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने यह साफ कर दिया कि हमें अब सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्क और ताकतवर बनना होगा।

भागवत ने कहा कि इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की, लेकिन हमारी सरकार और सेना ने इसका जवाब दिया। इस घटना से हमें यह भी पता चला कि हमारे सच्चे दोस्त और असली दुश्मन कौन हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सबके साथ दोस्ती का भाव रखता है, लेकिन दुनिया में सिर्फ दोस्ती से काम नहीं चलता। हमें आत्मनिर्भर बनना होगा और यह निर्भरता मजबूरी में नहीं बदलनी चाहिए।

नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने 41 मिनट का भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है। भारत की युवा पीढ़ी देश और संस्कृति के प्रति जागरूक हो रही है। समाज और सरकार मिलकर समस्याओं का हल खोज रहे हैं।

उन्होंने अमेरिका की नई टैरिफ नीति का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ा है। इसलिए देशों को आपस में संबंध बनाना पड़ता है, लेकिन यह निर्भरता देश की कमजोरी नहीं बननी चाहिए।

पड़ोसी देशों की स्थिति पर चिंता जताते हुए भागवत ने कहा कि हिंसक बदलावों से कभी समाधान नहीं निकलता, बल्कि अराजकता बढ़ती है। इससे बाहरी ताकतों को खेलने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज मनुष्य जीवन में कलह बढ़ रही है। पहले राष्ट्र पास आए, अब परिवार टूट रहे हैं। सुख-सुविधाएं बढ़ने के बावजूद शांति कम हो रही है।

इससे पहले भागवत ने RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी और शस्त्र पूजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।