सोशल मीडिया ‘Post’ पर बवाल! थाने में कांग्रेस-BJP…

By : madhukar dubey, Last Updated : June 11, 2023 | 7:48 pm

रायपुर। चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी खुलकर देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी दोनों दल आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं। अब सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) पर इसी तरह के विवाद का मामला अब थाने पहुंच चुका है। रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत की है।

जिस कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत की गई उसका नाम इदरीश गांधी है। उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीश के खिलाफ FIR (FIR Against Idreesh) दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग बीजेपी के नेताओं ने की है।

दरअसल पूरा विवाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खड़ा हुआ है। इदरीश गांधी ने एक ट्वीट किया जिसमें डॉक्टर रमन सिंह को किडनी चुराने वाला बताया गया। इस पोस्ट को भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने निराधार और आपत्तिजनक बताते हुए सिविल लाइन थाने जाकर मामले का शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस की ओर से शिकायती आवेदन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Img 20230611 Wa0014copy730x548 1686466209

भाजपा नेताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि इदरीश गांधी के द्वारा ट्विटर हैंडल से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके पुत्र और परिवार को लेकर अक्सर गलत और झूठे आधारों पर ट्वीट किया जाता है, और तस्वीर पोस्ट की जाती है। जिससे डॉक्टर रमन सिंह और उनके परिवार की छवि खराब हो सके।

इदरीश गांधी के द्वारा डॉ रमन सिंह व उसके परिवार के खिलाफ जितने भी गलत और झूठे ट्वीट किए गए हैं, वह वर्तमान में उनके ट्विटर पर उपलब्ध है। इसलिए इदरीश गांधी के खिलाफ धारा 211 और 504 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ी बोली ‘सिखाएगा’ एप!, अमेरिका के NRI का कमाल