कांग्रेस के ‘श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ का न्योता ठुकराने की ‘सचिन पायलट’ ने बताए बड़े कारण!
By : hashtagu, Last Updated : January 13, 2024 | 11:39 am
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सियासी लाभ के लिए अयोध्या मंदिर का इस्तेमाल कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर आए सचिन पायलट ने कहा कि वोटर्स को प्रभावित करने के लिए भाजपा जल्दबाजी में मंदिर का लोकार्पण कर रही है। उन्होंने प्रदेश को लेकर अपनी प्राथमिकताओं, गुटबाजी समेत लोकसभा चुनाव में रणनीति को लेकर सवालों के जवाब दिए।
- भगवान राम किसी पार्टी, किसी नेता के नहीं वो हम सबके हैं। अगर ऐसा नहीं है, तो निमंत्रण के बाद शंकराचार्य भी इसमें क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मंदिर पूरा बना नहीं है। धर्म और राजनीति अलग-अलग होनी चाहिए। वैसे भी किसी मंदिर जाने के लिए न्योते की जरूरत नहीं।
सचिन पायलट ने कहा, भाजपा के 10 साल और यूपीए के 10 साल का लोग आंकलन करेंगे। हमने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना का अधिकार देकर मजबूत बनाया। 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। भाजपा के दस साल में अमीरी-गरीबी की खाई काफी बढ़ गई है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज’ सिंह! इसकी सबसे बड़ी वजह