रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot, newly appointed in-charge of state Congress) ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं की बैठक ली। जिसमें उन्हाेंने सभी को एकजुट रहने का संदेश दिया है। साथ उन्हाेंने मीडिया से बात करते हुए श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योता (Invitation for Sri Ram Lalla Pran Pratistha Ceremony) को कांग्रेस द्वारा ठुकराने को लेकर बड़े कारण बताए।
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सियासी लाभ के लिए अयोध्या मंदिर का इस्तेमाल कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर आए सचिन पायलट ने कहा कि वोटर्स को प्रभावित करने के लिए भाजपा जल्दबाजी में मंदिर का लोकार्पण कर रही है। उन्होंने प्रदेश को लेकर अपनी प्राथमिकताओं, गुटबाजी समेत लोकसभा चुनाव में रणनीति को लेकर सवालों के जवाब दिए।
सचिन पायलट ने कहा, भाजपा के 10 साल और यूपीए के 10 साल का लोग आंकलन करेंगे। हमने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना का अधिकार देकर मजबूत बनाया। 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। भाजपा के दस साल में अमीरी-गरीबी की खाई काफी बढ़ गई है। मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘केंद्रीय मंत्री गिरिराज’ सिंह! इसकी सबसे बड़ी वजह