अजान के दौरान रुके पायलट, बोले- चुनाव आयोग भाजपा का एजेंट बन गया है

By : dineshakula, Last Updated : September 18, 2025 | 2:16 pm

राजनांदगांव: कांग्रेस (Congress) की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा के तीसरे दिन राजनांदगांव में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग अब भाजपा के लिए काम कर रहा है।

पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के ठोस सबूत पेश किए, लेकिन उन्हें ही चुनाव आयोग ने नोटिस दे दिया। वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी वही आरोप लगे, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सचिन पायलट ने भाषण के दौरान जब अजान की आवाज़ सुनी तो उन्होंने करीब डेढ़ मिनट तक मौन रखकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया।

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह संस्था अब देश की नहीं बल्कि भाजपा की हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में वोटरों की सूची से नाम काटे गए, कुछ लोगों के नाम दो-दो बार थे और कुछ घरों से सैकड़ों वोटर निकले।

बघेल ने कहा कि इस गड़बड़ी पर चुनाव आयोग चुप रहा, लेकिन भाजपा इसके जवाब देती रही। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली बिल नहीं बढ़ाया गया था, लेकिन भाजपा की सरकार आते ही दरें बढ़ाई गईं, हाफ बिल योजना बंद कर दी गई और अब वोल्टेज कम होने के साथ-साथ लगातार कटौती हो रही है जिसे उन्होंने “सांय-सांय कटौती” कहा।

कांग्रेस की यह यात्रा अब दुर्ग और भिलाई पहुंचेगी जहां सचिन पायलट पदयात्रा कर जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा का उद्देश्य चुनावी माहौल में भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करना और वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज़ उठाना है।