भूपेश राज में ‘स्वावलंबन’ की राह पर ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’! बांटे ऋण राशि
By : madhukar dubey, Last Updated : March 4, 2023 | 7:19 pm
छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Baghel) ने बीटीआई ग्राउंड परिसर में स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों की बिक्री के लिए आयोजित महिला मड़ई (mahila madee) में लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण कर उनका उत्साहवर्धन किया।
राजगीत के साथ राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और अतिथियों राजकीय गमछा और जीवन का प्रतीक पौधा देकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिलासपुर, बालोद और नारायणपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर को सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए नवा बिहान योजना की महिला संरक्षण अधिकारियों, पर्यवेक्षकों को भी सम्मानित किया।
राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
– नृत्य की मनोरम प्रस्तुति के साथ लोक नर्तक दल ने किया उनका अभिनंदन।
– श्री बघेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर #राज्य_स्तरीय_महिला_सम्मेलन का शुभारंभ किया।@AnilaBhendia @RaipurDist @DrRashmiMLA pic.twitter.com/mHlyXKoE5O
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 4, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के लिए 3% ब्याज की दर पर 4 लाख रुपए की ऋण राशि के चेक वितरित किए। पहला मौका है जब मुख्यमंत्री सर बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए महिला स्वसहायता समूहों को चार लाख तक की ऋण राशि का वितरण समूहों को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के लिए 3% ब्याज की दर पर 4 लाख रुपए की ऋण राशि के चेक वितरित किए। पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री सर बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए महिला स्वसहायता समूहों को चार लाख तक की ऋण राशि का वितरण समूहों को विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए किया गया।



