रायपुर। सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव (Sanjay Srivastava) ने कहा छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है और प्रभु श्री राम को छत्तीसगढ़ वासी भांजे के रूप में पूजते हैं और हम सारे छत्तीसगढ़ वासी अपने आपको प्रभु श्री राम के मामा कहलाने का गर्व महसूस करते हैं और इसीलिए आदि काल से छत्तीसगढ़ में भांजे से पैर पड़ाने की परंपरा नहीं है।
अपितु हम हम मामा लोग अपने भांजे को प्रभु श्रीराम मानकर पैर पड़ते हैं। कल कांग्रेस के प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) छत्तीसगढ़ के सभी मामाओं का, सभी नागरिकों का अपमान किया है उन्होंने छत्तीसगढ़ के मामाओं की तुलना मारीच और शकुनि से करके छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए माफी मांगने चाहिए और साथ ही कांग्रेसियों को भी छत्तीसगढ़ के वासियों से माफी मांगने चाहिए।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ‘आचार्य प्रमोद कृष्णम’ के बयान अजय चंद्राकर का ‘पलटवार’! कहा-ये चुनावी लोग