संजय बोले, कांग्रेस अब ‘नक्सलवाद’ को लेकर कर रही घिनौनी राजनीति!
By : madhukar dubey, Last Updated : December 20, 2023 | 10:17 pm
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव (Surguja division in-charge Sanjay Srivastava) ने नक्सली हिंसा (Naxalite violence) को लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रलाप पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस कांग्रेस ने अपने पाँच सालों के शासनकाल में नक्सली हिंसा पर रोक तक नहीं लगा पाई, नक्सलियों की धमकी से दुबकी बैठी कांग्रेस की जो भूपेश सरकार नक्सली हिंसा में शहीद जवानों का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में करा तक नहीं सकी, जिस कांग्रेस के शासनकाल में नक्सलियों ने 65 फीट ऊँचा स्मारक बनाने का दुस्साहस कर दिखाया और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में पहुँचीं जिस कांग्रेस की सांसद रंजीता रंजन ने नक्सलियों को ‘बुरे लोग नहीं होने’ का सर्टीफिकेट थमाने का शर्मनाक राजनीतिक आचरण प्रस्तुत किया हो, उस कांग्रेस के लोग अब नक्सलवाद को लेकर घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति करें, परंतु राष्ट्र विरोधियों के साथ तो कम-से-कम खड़े न दिखाई दें।
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी नक्सली हिंसा पर भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। विगत 5 वर्षों में भूपेश बघेल के कार्यकाल में सिवाय कोरी बयानबाजी के न तो नक्सली मोर्चे पर कोई नीति बनी और न ही नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई दिखाई पड़ी। आज जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है तो ऐसा लग रहा है कि कांग्रेसियों से ज्यादा बौखलाहट नक्सलियों को हो रही है और उसी का परिणाम है कि लगभग एक पखवाड़े के अंतर्गत हुईं चार से पाँच घटनाओं में हमारे कई जवान शहीद हुए और कांग्रेस उसमें भी अपनी रोटी सेंकने का काम कर रही है।
श्रीवास्तव ने कटाक्ष कर कहा कि जो लोग 5 साल तक नक्सली उन्मूलन को लेकर कोई नीति नहीं बना पाए और नक्सलियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर पाए, आज वे प्रलाप करके सियासी ड्रामेबाजी कर रहे हैं। भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद नक्सलियों से यह कहते सुना जाता था कि अब ‘उनकी अपनी सरकार’ बन गई है। श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा की नवनिर्वाचित प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए नक्सलियों ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया है, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिस तरह से निर्देश देकर एक दिन में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त लगभग 10 से 12 नक्सलियों को पकड़ा है, उसका सीधा संदेश यही है कि नक्सली हिंसा के खिलाफ हमारा एक्शन आगे बढ़ेगा और नक्सलियों के मामले में कहीं कोई समझौता नहीं होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट मत है कि नक्सलवाद को इस प्रदेश से समाप्त करना है और भाजपा की प्रदेश सरकार इस पर काम करेगी।
यह भी पढ़ें : भाजयुमो कार्यशाला : ‘विष्णुदेव साय’ का ऐलान! 11 की 11 सीटें ‘लोकसभा’ में जीतेंगे…अरुण साव भी गरजे