सरोज पांडे ने ‘मल्लिकार्जुन खड़गे’ पर दागे सवाल! भारत जोड़ो यात्रा और गायों की मौत पर निशाना…VIDEO

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President........

  • Written By:
  • Updated On - September 7, 2023 / 06:01 PM IST

रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) से सवाल पूछे। कहा, मैं खड़गे जी से पूछना चाहती हूं, भारत जोड़ो यात्रा का आज तक यह उद्देश्य स्पष्ट नहीं हुआ, कि टूटा कब था कि वे जोड़ने निकले थे। लेकिन उन्होंने जिस यात्रा पर भारत जोड़ो यात्रा का नाम दिया, उस भारत जोड़ो यात्रा में इन्होंने भारत शब्द का उपयोग किया। मेरा प्रश्न यह है कि भारत जोड़ो यात्रा मनाने वालों को यह बताना चाहिए कि उन्हें भारत शब्द से क्या आपत्ति है। विगत दिनों जी-20 के विषय पर लगातार आप सभी के बीच। इस विषय पर, भारत शब्द को लेकर लगातार डिक्शन हो रही है अौर उसमें कांग्रेस अपना पक्ष रखते हैं।

  • कहा आज हमारा पहला प्रश्न है कि भारत जोड़ो यात्रा का वर्षगांठ मनाने वाले कांग्रेस पार्टी को यह बताना होगा, उन्हें भारत शब्द से क्या आपत्ति है। कहा, छत्तीसगढ़ में विगत दिनों राहुल गांधी की सभा हुई और राहुल गांधी की सभा में भोजन को परोसा गया। अंनत: आप मानिए, जो भाेजन परोसा गया, लोग नहीं आए और भोजन ज्यादा बना। ऐसे में भोजन को गायों को खिलाना पड़ा। इससे 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई।

– सनातन धर्म पर आघात करना और वोट की राजनीति करना तुष्टिकरण की राजनीति करना यह कांग्रेस का पुराना शिगूफा रहा है। इनके गठबंधन के एक घटक दल DMK डीएमके के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर खुला आघात किया क्योंकि कांग्रेस इस गठबंधन के अंग है इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह पूछना चाहती हूं कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदय निधि और स्टालिन का समर्थन आपके बेटे ने भी किया तो क्या आप अपने बेटे को पार्टी से निष्कासित और माफी मांगेंगे।

– छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को लगातार चिट्ठी लिख रहे है। राजस्थान में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, महिला उत्पीड़न की पराकाष्ठा हुई ,क्या आपके मुख्यमंत्री इस पर अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखेंगे?

– आपके छत्तीसगढ़ सरकार का नारा है ‘हमर बेटी हमर मान’। सुकमा में बच्ची के साथ अनाचार हुआ, इस पर क्या आपके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सोनिया गांधी ने माफी मांगी?

– छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 2-3 बलात्कार और हत्या के मामले दर्ज हो रहे हैं। जशपुर में शिक्षिका के साथ अनाचार हुआ, मंदिर हसौद और देवेन्द्र नगर में में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। मल्लिकार्जुन खड़गे बताएं इस पर क्या वो जनता से माफी मांगेंगे?

– छत्तीसगढ़ में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को बनाया है और उन्होनें सुपर सीएम बनाया है क्या आपको पता है? अगर पता है तो बताएं कौन हैं सुपर सीएम?

– आठवां प्रश्न है कि छत्तीसगढ़ में लगातार भ्रष्टाचार का मामला उठ रहा है। पूरी सरकार कटघरे में खड़ी है। भ्रष्टाचार के मुद्दे में सरकार जवाब नहीं दे पाती है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के विभाग से जुड़े अधिकारियों के घर से सोना, हीरा,नगद बड़ी संख्या में मिले हैं जगह-जगह भ्रष्टाचार की दुकान खुली है छत्तीसगढ़ में हुए भयंकर भ्रष्टाचार पर आपका क्या कहना है?

– नौंवा प्रश्न है कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल जब चुनाव होने वाले थे तब कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी और घोषणा पत्र जारी किया था। भारत की राजनीति में किसी दल के द्वारा पहली और अनोखी घटना थी लोगों को भरोसा नहीं था इसलिए लोगों को भरोसा देने के लिए उन्होंने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई और उसमें प्रमुख बिंदु था शराब बंदी का पिछले कुछ दिनों में 8 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस पर क्या स्टैंड है? जब आपने शराब बंदी का वादा किया और यहां जहरीली शराब से जब लोगों की मौत हो रही है तब कांग्रेस इस पर क्या कहेगी?

 

यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री ‘रविंद्र चौबे’ का बड़ा बयान! अगले कार्यकाल में ‘3600 रुपए’ क्विंटल धान खरीदेगी सरकार!