रायपुर। BJP नेता सरोज पांडेय (Saroj Pandey) ने कहा कि द केरला स्टोरी (The Kerala Story) सिर्फ केरला की स्टोरी नहीं है। यह छत्तीसगढ़ की स्टोरी है। यहां भी भूपेश बघेल जी को इस पर टैक्स फ्री करना चाहिए। क्योंकि यहां छत्तीसगढ़ में भी धर्मांतरण अपने जोरों पर है। जिस तरह से इस फिल्म में दिखाया गया है। उसी तरह से यहां छत्तीसगढ़ में भी लव जिहाद के नाम पर हिंदू की लड़कियों की जिंदगी को बर्बाद किया जा रहा है। यह एक आतंकवाद का ही रूप है। यह स्टोरी केरला की नहीं, यह पूरे देश की स्टोरी है। ऐसी घटना कहीं न कहीं हो रही हैं।
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, “द केरला स्टोरी” केवल केरला की नही या छत्तीसगढ़ की स्टोरी है, यह बंगाल की स्टोरी है, यह भारत की स्टोरी। मैं मुख्यमंत्री @bhupeshbaghelजी से यह माँग करती हूँ कि केरला स्टोरी को छत्तीसगढ़ में तत्काल प्रभाव से टैक्स फ्री किया जाए।
“द केरला स्टोरी” केवल केरला की नही या छत्तीसगढ़ की स्टोरी है, यह बंगाल की स्टोरी है, यह भारत की स्टोरी। मैं मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी से यह माँग करती हूँ कि केरला स्टोरी को छत्तीसगढ़ में तत्काल प्रभाव से टैक्स फ्री किया जाए।#KeralaStory pic.twitter.com/MNReY6Vz4W
— Saroj Pandey (@SarojPandeyBJP) May 6, 2023