‘विधवा महिलाओं’ के मुंडन पर ‘सरोज’ का भूपेश पर तंज!

By : madhukar dubey, Last Updated : February 28, 2023 | 5:36 pm

छत्तीसगढ़। अनुकंपा नियुक्ति (compassionate appointment) की मांग पर अड़ीं पंचायत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं ने कल अपना मुंडन करा लिया। इसकी तस्वीरें और विडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्म हो गई है। वे करीब 120 दिन से अपनी मांग को लेकर बूढ़ातालाब पर धरना दे रहीं हैं। कल उन्होंने अपनी मांगों के नहीं जाने के विरोध में सिर के बाल मुंडवा दिए। जहां, वे अपनी बातों को चीखचीख कर मीडिया के सामने रख रही थीं। इनके करूण रूदन के विडियो वायरल हो रहे हैं। वैसे इनके आंदोलन को BJP समर्थन कर रही है।

इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्विटर एकाउंट पर मुख्यमंत्री भूपेश पर वार किया है। उन्होंने लिखा, जिस शिक्षक का ज्ञान प्राप्त कर बच्चे भविष्य में समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं, अगर उनकी विधवाओं को जीवन यापन के लिए सरकार उनका हक भी न दे सके तो धिक्कार है। भूपेश जी, इतने असंवेदनशील मत बनिए कि एक बेसहारा महिला को न्याय के लिए आत्मसम्मान गिरवी रखना पड़े।

 

यह खबर भी पढ़ें: नहीं पसीजे ‘हाकिम’, सैकड़ों विधवा ‘महिलाओं’ ने ‘मुंडवाए’ बाल