सर्व आदिवासी समाज ने ‘हमर राज पार्टी’ से उतारे 19 प्रत्याशी! इनके वोटों का ध्रुवीकरण

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बनाई हमर राज पार्टी (Hamar Raj Party) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है ।

  • Written By:
  • Updated On - October 17, 2023 / 02:08 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (Chhattisgarh Sarva Adivasi Samaj) की बनाई हमर राज पार्टी (Hamar Raj Party) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है ।

पहली लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है।पार्टी ने भानुप्रतापपुर सीट से अकबर राम कोर्राम को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले भानुप्रतापपुर में हुए उपचुनाव के दौरान भी सर्व आदिवासी समाज ने अकबर राम को निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर उतारा था।

19 प्रत्याशियों के नाम का एलान

प्रतापपुर से गीता सोन्हा

सामरी से परसुराम भगत

लुंड्रा से अनुक प्रताप सिंह टेकाम

खरसिया से भवानी सिंह सिदार

रामपुर से कन्हैया आनंद कंवर

बिल्हा से शिव नारायण ध्रुव

मस्तूरी से सुख राम खूंटे

सरायपाली से बिरीतिया चौहान

बसना से जगदीश सिदार

कसडोल से परमेश्वरी पैकरा

संजारी बालोद से विनोद कुमार नागवंशी

डोंगरगांव से छत्तर राम चंद्रवंशी (छत्रपाल)

खुज्जी से श्रीमती ललिता पैकरा

मोहला मानपुर से युवराज नेताम

भानुप्रतापपुर से अकबर राम कोर्राम

कोंडागांव से पनकु राम नेताम

नारायणपुर से राम लाल उसेंडी

बस्तर से लखेश्वर कश्यप

बीजापुर से अशोक तलांडी

सह भी पढ़ें : व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड पर पासकी के साथ पासवर्डलेस लॉगिन किया शुरू