सत्यनारायण शर्मा बोले, महात्मा गांधी ‘राष्टपिता’ थे तो इस जमाने के राहुल ‘राष्ट्रपुत्र’!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 31, 2023 | 5:51 pm

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (MLA Satyanarayan Sharma) ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आज प्रदेशभर में आयोजित प्रेसवार्ता के तहत रायपुर में उन्होंने संबोधित किया। सत्यनारायण शर्मा ने कहा- महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बीजेपी सरकार की नींव हिला दी है। राहुल बीजेपी नेताओं को रुलाएंगे। 4 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा के जरिए देश से नफरत मिटाने का काम राहुल गांधी कर रहे थे। राहुल मोहब्बत का पैगाम लेकर निकले थे। इसलिए बीजेपी की जड़ें हिल गयी हैं।

महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया। इस देश ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित किया। इसी तर्ज पर आज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर ली। दूसरे चरण की पदयात्रा शुरू करने वाले हैं। इसलिए पूरा देश और हम उन्हें राष्ट्रपुत्र के रूप में देखते हैं।

हमारी जीत होगी

शर्मा ने कहा कि देश में बड़े-बड़े आंदोलन संसद से लेकर सड़क तक हुए, जन-आंदोलन हुए और वो लोग जीते भी। अंग्रेजों के समय जो आंदोलन हुआ, उसमें जीत मिली और देश को आजादी मिली। वैसे ही हम जनता के बीच में जाएंगे और जीत हमारी होगी। अंग्रेजों ने जितना षड्यंत्र नहीं किया, उससे ज्यादा बीजेपी कर रही है और लोकतंत्र को कुचलने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी। शर्मा ने कहा कि ‘वो वार पर वार किए जा रहे हैं तलवार की तरह, हम खामोश खड़े हैं गुनहगार की तरह’।

बीजेपी बोली-राष्ट्रपिता का अपमान

उधर, सत्यनारायण शर्मा के इस बयान पर बीजेपी का भी बयान सामने आया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा-सत्ता पिपाशा और चाटुकारिता में कांग्रेसी अब राष्ट्रपिता का भी अपमान करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जिस ब्रिटेन के खिलाफ राष्ट्रपिता ने संघर्ष किया। उस ब्रिटेन में जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी को राष्ट्र पुत्र बोलना। कांग्रेस की घृणित मानसिकता का परिचायक है।