छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने सावित्री मंडावी को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बनने पर बधाई दी।ट्विटर पर पार्टी ने कहा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए श्रीमती सावित्री मंडावी जी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। भानुप्रतापपुर की जनता ने सदैव “हाथ का पंजा” को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। इस बार भी पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए श्रीमती सावित्री मंडावी जी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
भानुप्रतापपुर की जनता ने सदैव "हाथ का पंजा" को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है।
इस बार भी पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।✊ pic.twitter.com/7Fh1MEhUwx
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 16, 2022
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव हेतु स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है। हम सब उनको शुभकामनाएं देते हैं। भानुप्रतापपुर कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।
भानुप्रतापपुर विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित शासकीय विद्यालय में व्याख्याता के पद पर पदस्थापित थीं. दिवंगत मनोज मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी. पिछले सप्ताह कांकेर के चारामा में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में सावित्री मंडावी के समर्थन में नारेबाजी की गई थी.