रायपुर/ शहरों के साथ-साथ गांवों के भी स्कूल अब आकर्षक बनते जा रहे हैं। नए शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ नौनिहालों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश दिलाने स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। महासमुंद, कांकेर, सरगुजा और राजनांदगांव जिले में एक हजार 991 स्कूलों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण (Renovation work of one thousand 991 schools completed) किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत किए जा रहे जीर्णोद्धार में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पक्की छत, कक्षाओं में टाईल्स और शाला परिसर में पेवर ब्लॉक के साथ रंगरोगन का कार्य किए जा रहे है। इन स्कूलों में ज्ञानवर्धक और कलात्मक चित्रकारी भी की जा रही है। स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष आदि बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : संसद में ‘संतोष पांडेय’ के चले सियासी तीर से पूर्व CM ‘भूपेश’ मर्माहत! लिखे स्पीकर को चिट्ठी….
यह भी पढ़ें : विधायक निवास के निर्माण पर सियासत! दीपक बैज बाेले, बिना टेंडर काम नियम विरुद्ध
यह भी पढ़ें : सेजबहार में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर! तार फेसिंग और पक्के निर्माण ढहे…VIDEO सीएम के जनदर्शन में हुई थी शिकायत
यह भी पढ़ें : खुशी से फूले नहीं समाए पुलिस परिवार के बच्चे! CM विष्णुदेव ने ‘मारिया भतपहरी’ को सौंपी बस की चाबी…VIDEO