स्कूल जतन योजना : आकर्षक ‘बनते’ गांवों के स्कूल…..CM ‘विष्णुदेव’ की पहल पर 1 हजार 991 स्कूलों का जीर्णोद्धार

शहरों के साथ-साथ गांवों के भी स्कूल अब आकर्षक बनते जा रहे हैं। नए शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ नौनिहालों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश दिलाने

  • Written By:
  • Publish Date - July 3, 2024 / 05:41 PM IST

महासमुंद, कांकेर, सरगुजा और राजनांदगांव जिले में एक हजार 991 स्कूलों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण

रायपुर/ शहरों के साथ-साथ गांवों के भी स्कूल अब आकर्षक बनते जा रहे हैं। नए शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ नौनिहालों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश दिलाने स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। महासमुंद, कांकेर, सरगुजा और राजनांदगांव जिले में एक हजार 991 स्कूलों  का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण (Renovation work of one thousand 991 schools completed) किया जा चुका है।

  • गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने हाल ही में शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक के दौरान सभी कलेक्टरों को अपने जिलों में स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बाद सभी जिलों में स्कूलों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के कार्य में तेजी आई है। स्कूलों को आकर्षक ढंग से भी सजाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत किए जा रहे जीर्णोद्धार में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पक्की छत, कक्षाओं में टाईल्स और शाला परिसर में पेवर ब्लॉक के साथ रंगरोगन का कार्य किए जा रहे है। इन स्कूलों में ज्ञानवर्धक और कलात्मक चित्रकारी भी की जा रही है। स्कूलों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष आदि बनाए जा रहे हैं।

  • नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाएं जा रहें हैं। शालाओं में मरम्मत और जीर्णोद्धार होने से छात्रों एवं पालकों का रूझान भी इन विद्यालयों के प्रति बढ़ा है। विद्यालयों का कायाकल्प करने व आकर्षक बनाने की वजह से पालक अपने बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला करा रहे हैं। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में स्कूलों में जीर्णोद्धार के 333, सरगुजा में 1104, राजनांदगांव में 280, कांकेर में 374 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : संसद में ‘संतोष पांडेय’ के चले सियासी तीर से पूर्व CM ‘भूपेश’ मर्माहत! लिखे स्पीकर को चिट्ठी….

यह भी पढ़ें : विधायक निवास के निर्माण पर सियासत! दीपक बैज बाेले, बिना टेंडर काम नियम विरुद्ध

यह भी पढ़ें : सेजबहार में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर! तार फेसिंग और पक्के निर्माण ढहे…VIDEO सीएम के जनदर्शन में हुई थी शिकायत

यह भी पढ़ें : खुशी से फूले नहीं समाए पुलिस परिवार के बच्चे! CM विष्णुदेव ने ‘मारिया भतपहरी’ को सौंपी बस की चाबी…VIDEO