रंगेहाथ घूस लेते ऐसे पकड़े गए SDM साहब, ये है पूरा मामला

By : madhukar dubey, Last Updated : November 14, 2024 | 8:35 pm

बेमेतरा। जमीन डायवर्सन मामले (land diversion cases)में एसीबी की टीम ने एसडीएम और उसके सहयोगी को 10 हजार रुपए रिश्वत(10 thousand rupees bribe to SDM and his associate) लेते गिरफ्तार किया है। भठगांव के निवासी दिव्यांग तुकाराम पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां के नाम पर परपोड़ी नगर पंचायत में स्थित जमीन डायवर्सन के लिए उसने एसडीएम कार्यालय साजा में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था।
इस पर एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने उसे एक लाख रुपए रिश्वत देने की मांग की। तुकाराम पटेल रिश्वत नहीं देना चाहता था और चाहता था कि आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाए।

तुकाराम पटेल ने एसीबी में दर्ज कराई शिकायत

रिश्वत मांगने पर तुकाराम पटेल ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत दर्ज कराई। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को ट्रैप करने की योजना बनाई और शिकायतकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तुकाराम ने रिश्वत पर मोलभाव करते हुए एसडीएम को 20 हजार रुपये में काम करने के लिए सहमत कर लिया और 10 हजार रुपये एडवांस के रूप में दे दिए।

दोनों के घरों की ली जा रही तलाशी

आज तुकाराम शेष 10 हजार रुपए देने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और जैसे ही उसने अधिकारी को पैसे दिए, एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने एसडीएम टेकराम माहेश्वरी और उनके सहयोगी गौकरण सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके घरों की तलाशी ली जा रही है। इस मामले में उनके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े:    पूर्व सीएम भूपेश के एक्स पोस्ट से चढ़ा सियासी पारा : भाजपा का तंज अवैध शराब से क्यों लूटा सरकारी खजाना