रायपुर। गांवों की खाटी खेलकूद के बढ़ावा देने के लिए भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) की शानदार पहल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhi Olympics) का दूसरा आगाज जल्द ही होने वाला है। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसकी जानकारी कांग्रेस ने ट्विट कर दी है। गौरतलब है कि कबड्डी, खो खो, दौड़, चकरी सहित अन्य गांवों के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह भूपेश सरकार की नायाब पहल शुरू की गई है। इसमें हर उम्र के लोग भाग लेते हैं। ये खेल प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में इसका आयोजन किया जाता है। इसमें पुरूष और महिलाएं भी भाग लेते हैं।
पारंपरिक खेलों के दूसरे महाकुंभ का आगाज जल्द होने जा रहा है…
आओ खेलें "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक"#CGOlympics2023#KhelboChhattisgarh pic.twitter.com/w1ktIwSiUj
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) July 1, 2023
यह भी पढ़ें : रमन का कांग्रेस पर वार! बोले, TS बाब ही नहीं ‘राहुल बाबा’ को भी लाएं