रायपुर। कांग्रेस की पहली सूची में 30 नाम तय किए गए हैं। इसमें बाकी 60 सीटों (60 Seats) पर नामों पर विचार मंथन के बाद शीर्ष नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही आज संभव है कि दूसरी सूची (Congress Second list) जारी हो सकती है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को हुई कांग्रेस CEC उपसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 60 सीटों में नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य बड़े लीडर भी मौजूद रहे।
चर्चा है कि पहली सूची में 8 विधायकों के टिकट कांग्रेस ने काटे थे। इसलिए संभव है कि 10 से 15 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इस चर्चा के बाद जिन विधायकों के टिकट कटेंगे, उनमें अधिकांश ने अभी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का मन बना लिया है। सरगुजा संभाग से भी किसी एक-दो विधायकों के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है।इसमें वे विधायक भी हो सकते हैं, जिनकी उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी।
यह भी पढ़ें : टिकट कटने से ‘कांग्रेस’ में फूटा असंतोष! MLA बेंजाम लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव