दूसरे चरण का मतदान : छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 35.47 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान लगातार जारी है। दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़

  • Written By:
  • Updated On - April 26, 2024 / 12:18 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Second phase of Lok Sabha elections) के तहत 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान लगातार जारी है। दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर 35.47 प्रतिशत वोटिंग (35.47 percent voting) हुई है।

  • बता दें इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्‍प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से 9 प्रत्याशियों में 9 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में पर्यावरण संतुलन के लिए अनोखी पहल, पहले 100 वोटर्स को दिए गए आम के पौधे