मरकाम के संगठन की नियुक्तियां शैलजा ने रद्द की! इधर रमन बोले, कांग्रेस ‘आदिवासी’ विरोधी

By : madhukar dubey, Last Updated : June 23, 2023 | 3:14 pm

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं रहे इसलिए कांग्रेस संगठन को चुस्त दुरुस्त करने में जुटी है। यही वजह है कि कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (State Congress in-charge Kumari Selja)ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा की गई संगठन की नियुक्ति को रद्द करने का फरमान सुना दिया है। उन्होंने अपनी जारी पत्र में मोहन मरकाम (Congress President Mohan Markam)को नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए। उनके इस के पत्र के वायरल होने के बाद सियासत गरम हो गई है। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर आदिवासी विरोधी होनेा का तमगा लगा दिया है। वैसे भी कांग्रेस के संगठन में बड़े नेताओं के बीच तालमेल नहीं होने की खबरें उड़ रही थी। इस वाक्या से बीजेपी को बल मिल गया। लिहाजा, संगठन और कई नेता अब कांग्रेस को कोस रहे हैं। अब इस पूरे मामले को आदिवासी नेता यानी कि मोहन मरकाम के अपमान से जोड़कर पेश किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कुमारी सेलजा को रिमोट कंट्रोल संचालित नेता बताया है।

डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा

चापलूसी, जी हजूरी वाले सब इनाम के हक़दार हैं, जिनकी रीढ़ सलामत है उन्हें झेलना तिरस्कार है। रिमोट कंट्रोल संचालित कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा जी का यह आदेश पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का अपमान है। आपसी कलह के चलते पहले आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की तस्वीर से परहेज़ था, अब उनकी कलम से निकले आदेश को निरस्त किया।

Tvit Bjp

बीजेपी की सोशल मीडिया पोस्ट

मोहन मरकाम के आदेश निरस्त किए जाने के मसले पर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया लिखी गई-अपने आदिवासी अध्यक्ष का ऐसा अपमान! मोहन मरकाम की ओर से जारी की गई नियुक्तियों को आदिवासी विरोधी कांग्रेस पार्टी ने निरस्त कर दिया। आदिवासी अपने अधिकार का उपयोग कर रहा है। शायद कांग्रेस को यह पचा नहीं, इन्हें रिमोट कंट्रोल चाहिए। शर्मनाक..।

Tvit Raman

कांग्रेस की नियुक्तियां जो रद्द कर दी गई

21 जून बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को नया प्रभार दिया गया । जिसमें प्रभारी महामंत्री प्रशासन एवं संगठन की जिम्मेदारी अरूण सिसोदिया, महामंत्री रवि घोष बस्तर संभाग प्रभारी, महामंत्री अमरजीत चावला रायपुर शहर, यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रभारी, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव प्रभारी, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला मोहला मानपुर प्रभारी, महामंत्री यशवर्धन राव प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक के बाद कुमारी सेलजा की चिट्ठी सामने आई जिसमें उन्होंने इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया। सेलजा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि रवि घोष को प्रशासन और संगठन का प्रभार दिया जाए।

Congresss Llleter

कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं

गुरुवार देर शाम तक मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की मीटिंग हुई। कुमारी सेलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरकार के मंत्री और संगठन के बड़े नेता इस बैठक में शामिल थे। चर्चा है कि मोहन मरकाम की ओर से की गई नियुक्तियों को लेकर इस बैठक में नाराजगी जताई गई । इसी वजह से अचानक सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया। कुछ महीने पहले सत्ता और संगठन के बीच विवाद की जो चर्चा कांग्रेस में उठ रही थी उसे एक बार फिर से हवा मिल गई है।

यह भी पढ़ें : भोपाल में लगाए गए कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर