छत्तीसगढ़। यहां के एक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव द्विवेदी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। सूचना है कि उन्हें केंद्र सरकार प्रसार भारती के सीईओ बनाया है। अभी तक वे वाणिज्यिक कर, २० सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन और योजना व सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर यहां तैनात थे। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा 1995 बैच के अफसर गौरव द्विवेदी इस समय सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।
इसके पहले वे पूर्ववर्ती सरकार के समय वे लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात रहे। इस दौरान वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय में निदेशक भी रह चुके हैं। भाजपा शासन के अंतिम दिनों में वे प्रदेश की सेवा में लौटे थे। उस समय उन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। दिसम्बर 2018 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही गौरव द्विवेदी का कद तेजी से बढ़ा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपना सचिव बना लिया। मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए उनको प्रमुख सचिव का प्रमोशन मिला। यह पदोन्नति एक साल से लटकी हुई थी। गौरव को जन संपर्क विभाग का भी प्रमुख बनाया गया था। साल २०२० में गौरव द्विवेदी को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर आबकारी और वाणिज्यिक कर विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई। बाद में उनसे आबकारी लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विभाग आदि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। इधर बीच उन्हें सिर्फ योजना व सांख्यिकी तक ही सीमित कर दिया गया था। यही वजह भी उन्होंने प्रतिनियुक्ति के लिए गृह मंत्रालय में सिफारिश की थी।