अपने ही नेताओं पर भड़के शिव डहरिया, राजीव भवन से लौटे वापस

धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे।

  • Written By:
  • Updated On - January 31, 2025 / 05:29 PM IST

रायपुर। धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन रद्द(Nomination of Congress mayor candidate canceled) कर दिया गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेसी आज राज्य निवार्चन आयुक्त से मुलाकात करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग जाने से पहले रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया(Shiv Dahria in charge of Raipur civic elections) तय समय पर कांग्रेस नेताओं के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचने पर जमकर भड़के और राजीव भवन से वापस लौट गए। रायपुर निकाय चुनाव के प्रभारी शिव डहरिया भी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य निर्वाचन आयोग जाने वाले थे। तय समय पर कांग्रेसी नेता नहीं पहुंचे तो वे वापस चले गए। प्रदेश कार्यालय में कुछ नेताओं ने शिव डहरिया को मनाने की कोशिश की, लेकिन वो वापस लौट गए।

रातनीतिक गलियारों में डहरिया की इस नाराजगी की खूब चर्चा हो रही है. वहीं विपक्षी नेता भी इस पर चुटकी ले रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा को निगम का ठेकेदार बताकर आपत्ति जताई थी. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले को लेकर न्यायालय जाने की बात भी कही थी।

 

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू को ‘POOR LADY,बेचारी’ कह अपमानित करने पर भाजपा का बड़ा हमला