भूपेश की नॉन स्टॉप भर्ती पर ‘श्रीवास’ की चुटकी!

आरक्षण के सुप्रीम हाईकोर्ट से बहाल होने के बाद भूपेश सरकार ने बंपर भर्ती (Bhupesh Sarkar bumper recruitment) के द्वार खोल दिए है।

  • Written By:
  • Updated On - May 7, 2023 / 05:02 PM IST

रायपुर। आरक्षण के सुप्रीम हाईकोर्ट से बहाल होने के बाद भूपेश सरकार ने बंपर भर्ती (Bhupesh Sarkar bumper recruitment) के द्वार खोल दिए है। इसमें करीब 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हो रही है। वहीं विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जिसे भूपेश बघेल ने पोस्टर के जरिए जानकारी देते हुए कहा, भर्तियां लगातार जारी है। विपक्ष के नेता पैसों की चिंता कर रहे हैं, हम अपने युवाओं की चिंता है। बता दें, इधर बीच भर्ती की प्रक्रिया शुरू होेने के बाद बीजेपी ने भूपेश सरकार से सवाल कर रही है। भर्ती करने के बाद प्रदेश सरकार वेतन कहां से देगी। यही वजह रहा भूपेश बघेल ने विपक्ष पर तंज कसा। भूपेश के पोस्ट के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shriwas) ने चुटकी लेते हुए कहा। भूपेश के पोस्ट पर ट्विट करते हुए कहा, प्रवर्तन निर्देशालय में भर्ती भी जारी है महोदय। बहरहाल, श्रीवास ने इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया।