डिप्टी सीएम शर्मा की बैठक में नहीं आए साहब, चली गई नौकरी

अब अफसरों की लापरवाही पर विष्णुदेव साय सरकार सख्त है। बीते दिनों सीएम ने अपने विडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टरों और एसपी की लापरवाही पर दो

  • Written By:
  • Updated On - September 24, 2024 / 07:28 PM IST

रायपुर। अब अफसरों की लापरवाही पर विष्णुदेव साय सरकार(Vishnudev Sai Sarkar) सख्त है। बीते दिनों सीएम ने अपने विडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टरों और एसपी की लापरवाही पर दो अफसरों को निलंबित किया था। अब साय की ही लाइन पर उनके मंत्री भी चल रहे हैं, अभी हाल ही में कई मंत्रियों ने कई अफसरों को निलंबित(officers suspended) किया है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के लोकनिर्माण विभाग के ईई एके चौहान को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 2 सितंबर को प्रभारी मंत्री विजय शर्मा की बैठक में उनकी अनुपस्थिति के चलते की गई। नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि उनकी गैरहाजिरी के बाद यह कदम उठाया गया है।