रायपुर। समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता किशोर आहूजा (BJP worker Kishore Ahuja) ने संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Culture Minister Brijmohan Agarwal) के सामने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किशोर आहूजा को मुकुट और गमछा पहनाकर उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया और कहा कि सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते।
इस अवसर पर वहां सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजी पटेल, ललित जैसिंग, गुरुचरण होरा, अमर गिदवानी, मनोज डेंगवानी, तेजू बजाज, अमित जीवन, नितिन कृष्णानी, बबला होतवानी, राजू तारवानी, मुखी गुरूनामल रोहरा, अमर दौलतानी, अजीत वाधवानी, संजय रामानी, अनिल राघवानी, भारत पमनानी, शंकर पिंजनी, चंदन पंजवानी, रतन बलयानी, विपुल गोविंदानी, मयूर भाई, लकी रोहरा और सिंधु शक्ति परिवार और सिंधी समाज से कई साथी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : राधिका खेड़ा मां ने ‘PCC चीफ बैज’ के सामने रखा पक्ष! भूपेश ने कहा- दोषी पर होगी कार्रवाई