छत्तीसगढ़। (Janjgir Champa) कहते हैं कभी-कभी जोश में ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती। जी हां, जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस नेता के परिजनों से शादी में कुछ ऐसा ही हो गया। खुशियों के पल में जोश और उमंग भरने के जुनून में दूल्हे-दुल्हन और अन्य परिजनों ने पिस्टल और रिवाल्वर से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दिया। इतना ही नहीं, बकायदा इसका किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके बाद धीरे-धीरे इसे सियासी रंग भी दिया जाने लगा। जिसे लेकर कल बीजेपी ने कांग्रेस नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह (District Panchayat Vice President Raghavendra Pratap Singh) को लेकर कांग्रेस की कड़ी आलोचना कर डाली थी।
जांजगीर-चांपा जिले के कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में हुई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग पर कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के लाइसेंसी पिस्टल और 30 नग जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा 2 एयर पिस्टल भी बरामद किया गया है। 12 फरवरी को ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था। इस मामले में एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि शादी समारोह में महिला और पुरुषों ने जमकर हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए गवाहों का बयान लिया गया और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।