राहुल गांधी से पत्रकार ने पूछा सवाल,रातों रात सोनी सोरी के घर जुड़ा बिजली का तार
By : hashtagu, Last Updated : January 10, 2023 | 8:51 am
बिजली विभाग ने पिछले एक साल से बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण 9 दिसंबर 2022 को सोरी के घर की बिजली काट दी थी। राहुल गांधी से सवाल के बाद रातों-रात आठ जनवरी को सोनी सोरी की घर का बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया। कनेक्शन जोड़ने सीएसईबी का पूरा अमला रात नौ बजे सोनी सोरी के घर पर पहुंचा था। बिना बिजली बिल जमा किए बिजली जोड़ने के सवाल पर अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला दिया।
दंतेवाड़ा प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सोरी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। नक्सल क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा के मद्देनजर बिजली जोड़ी गई है। बिजली बिल जमा करने के लिए सोरी को 15 दिन का समय दिया गया है। सोरी ने अंतिम बार फरवरी 2022 में 2200 रुपये का बिजली बिल जमा किया था। इस मामले में सोनी सोरी ने कहा कि राज्य सरकार उनकी शिक्षिका के पद पर बहाली नहीं कर रही है। इसके विरोध में वह बिजली बिल जमा नहीं कर रही हैं। सोरी ने कहा कि सरकार पहले मेरी नौकरी वापस करे, तब मैं बिल जमा करूंगी। मैं बेरोजगार हूं, मेरी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है, इसलिए बिजली बिल जमा नहीं कर पा रही हूं।
सुरक्षा कारणों से जोड़ी गई है बिजली – कलेक्टर
इस सम्बन्ध में जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सोनी सोरी को सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाई गई है और बिजली काट दिए जाने के बाद से वे और सुरक्षा में तैनात जवान अंधेरे में रह रहे थे. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया था कि अंतिम नोटिश देते हुए उनके घर की बिजली बहाल कर दी जाये.