Money Laundering: सौम्या 10 तक रहेंगी ईडी की हिरासत में, बाकी 4 आरोपी की जमानत खारिज

आज मनी लांड्रिंग (Money Laundering) मामले में आज ईडी ने सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) को कोर्ट में पेश किया।

  • Written By:
  • Updated On - December 6, 2022 / 10:25 PM IST

रायपुर। आज मनी लांड्रिंग (Money Laundering) मामले में आज ईडी ने सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया (Soumya Chaurasia) को कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें और चार दिन के लिए ईडी की हिरासत में रहने का आदेश दिया। इधर, आईएएस समीर विश्नोई व कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी सहित सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज हो गई। अब सौम्या चौरसिया सहित सभी आरोपियों को 10 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें, ईडी ने 11 अक्टूबर को राज्य के अधिकारियों और कारोबारियों के घर और उनके संस्थानों पर छापेमारी की थी। जहां शुरुआती जांच और पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को आईएएस समीर विश्नोई सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में सिलेंडर किया। उसके बाद उन्हें ईडी ने अपने हिरासत में ले लिया था। उसके बाद से वे भी सभी आरोपियों के सेंट्रल जेल में निरुद्ध है।

ईडी को पूछताछ में कुछ क्लू मिले हैं

ईडी के सूत्रों के मुताबिक जेल में बन्द सूर्यकांत सहित आरोपियों से पूछताछ हाल ही में की गई थी। जहां उन्हें जो भी जानकारी मिली है। उसका क्रास चेकिंग चल रही है। इसके पूरे सिंडीकेट के और भी खुलासे होने, अभी बाकी है। उसकी पुष्टि के लिए सौम्या चौरसिया से अभी पूछताछ होगी।

और भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

बताया जा रहा है की ईडी की कार्रवाई की बड़े टारगेट की ओर आगे बढ़ रही है। कुछ ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं। जिसके तार और भी लोगों से जुड़े होने की संभावना है।