रायपुर। कांग्रेस में विधानसभा चुनावी परिणाम आने के बाद भगदड़ की शुरूआत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में विरोध के स्वर उभरने लगे हैं। इस्तीफों का दौर शुरू है। साथ ही पार्टी के खिलाफ़ काम करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई शुरू है।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गौतम लुंकड़ (Congress leader Gautam Lunkad) ने पार्टी की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से इस्तीफ़ा (Resignation from membership) दे दिया है। गौतम लुंकड़ ने इस्तीफ़ा राजीव भवन के कार्यालय में जाकर आवक जावक विभाग में दिया और कर्मचारी के आग्रह के बावजूद भी अध्यक्ष से न मिलने की नाराज़गी जताई। इस्तीफ़े का कारण, पार्टी की ओर से अनदेखी और निरंतर उपेक्षा करना बताया गया है।
यह भी पढ़ें : जब मां अपनी ‘जसमनी देवी’ से मिले ‘CM विष्णुदेव सॉय’! हुए भावुक…
यह भी पढ़ें : यूएस एफटीसी की चेतावनी, घोटालेबाज आपकी जानकारी चुराने के लिए नकली क्यूआर कोड का कर रहे उपयोग