भानुप्रतापपुर में BJP ने उतारे स्टार प्रचारकों की लंबी-चौड़ी फौज, मामा आएंगे कका के गढ़ में
By : madhukar dubey, Last Updated : November 18, 2022 | 4:17 pm

छत्तीसगढ़। कका यानी भूपेश बघेल और मामा का मतलब मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह। प्रदेश में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लंबी चौड़ी लिस्ट बीजेपी ने जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामों की सूची छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी है।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रचार प्रसार तेज करने के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रभारी ओम माथुर नितिन नबीन, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
ऐसा रहेगा चुनाव का पूरा शेड्यूल
1-नामांकन-१० नवम्बर से १७ नवम्बर
2-नामांकन की जांच -१८ नवम्बर
3-नाम वापसी का मौका -२१ नवम्बर तक
4-मतदान-५ दिसम्बर
5-मतगणना- ८ दिसम्बर
6-चुनाव खत्म-१० दिसम्बर