कहानी वनांचल की : खाट में शव रखकर पहाड़ की चढ़ाई! वायरल VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : June 14, 2023 | 5:22 pm

सरगुजा (भोजेंद्र वर्मा)। विकास की चकाचौंध से जहां अधिकांश इलाका जगमग है। लेकिन सरगुजा के वनांचल (Vananchal of Surguja) से ढके पहाड़ी इलाकों के ऐसे गांव भी हैं, जहां विकास की रोशनी तो दूर अदद एक ढंग की सड़क तक नहीं बन पाई। कमोवेश इसकी तस्वीरें अक्सर सामने आती हैं। जहां कभी कोई गर्भवती महिलाओं की डिलवरी या इलाज कराने के लिए खाट या बांस के सहारे अस्पताल तक जाते हैं। जिससे उनकी जान को भी खतरा पैदा हो जाता है। पथरीली राहें जो ग्रामीण अंचल की सैकड़ों सालों से आने-जाने का एक मात्र माध्यम है। ऐसे गांवों के लोग अपनी आवाज भी नहीं उठा पाते हैं, क्योंकि नेताओं के चुनावी माहौल में वादे तो होते हैं, पर चुनाव बीतने के बाद ऐसे गांवों की सुध कोई नहीं लेता है।

एक बानगी के तौर पर सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पटकुरा (Gram Panchayat Patkura) के आश्रित ग्राम घंटोन हैं। जहां एक शव को ले जाने के लिए लोगों ने उसे खाट में रखकर ले जाते हुए एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। लेकिन पूर्व में भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं, जहां लोग सड़क नहीं होने से पहाड़ी या वनांचल के लोग बांस की वैशाखी या खाट पर मरीजों को इलाज के लिए ले जाने की तस्वीरें आई हैं।

बहरहाल, वायरल विडियो में एक व्यक्ति के शव को कुछ लोग पथरीले रास्ते पर खाट में रखकर चल रहे हैं। इसमें सात से आठ लोग दिखाई दे रहे हैं।

विडियाे बनाने वाला व्यक्ति लखनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पटकुरा के आश्रित ग्राम घंटोंन गांव की दुश्विारियों के बारे में बता रहा है। जिसमें वह कहता दिखाई दे रहा है, अधिकारियों और जनप्रनिधियों से सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी है। जिसमें व्यक्ति मांग करता दिखाई दे रहा है कि सड़क निर्माण कराया जाए। ताकि ऐसी दिक्कतों का वर्षों से दंश झेल रहे ग्रामीणों को राहत मिले।

यह भी पढ़ें :पूर्व मंत्री भैयालाल बोले! कांग्रेस के ‘जय-वीरू’ में 36 का आकड़ा, सरकार नहीं बनने वाली