कुरुद में अध्यक्ष-पार्षद के लिए दो दर्जन से अधिक कांग्रेसी दावेदारों ने ठोंकी ताल
कुरुद। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा(Announcement of dates of urban body and three-tier Panchayat elections) के बाद कुरुद नगर पंचायत में जिला प्रभारियों की मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस की पहली बैठक माहेश्वरी भवन में हुई। बैठक में अध्यक्ष पद सहित पार्षदों के विभिन्न दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान कुछ नेताओं ने अपने बैंक बैलेंस भी वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखी।
दावेदारी के पूर्व जिला और प्रदेश से आये नेताओं ने सभी कांग्रेसियों को चुनाव की तैयारी को लेकर संबोधित (Address to Congressmen regarding election preparations)किया। धमतरी जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी विनोद तिवारी ने सभी दावेदारों का स्वागत करते हुए कहा कि दावेदारी पेश करना अच्छी बात है। इससे लीडरशिप निखरता है। धमतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं कुरुद नगर पंचायत चुनाव प्रभारी निशु चंद्राकर ने प्रदेश की विष्णुदेव सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। इसी तारतम्य में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि आपसी मतभेद को भुला पूर्व निकाय चुनाव में मिली सफलता को इस बार पुन: दोहराया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव के परिणाम हासिल करने में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होता है इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निकाय चुनाव में जाना है। ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने पर्यवेक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कुरुद ब्लॉक के निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, पर्यवेक्षक और वरिष्ठ नेताओं के समक्ष बंद कमरे में अध्यक्ष पद के लिए तपन चंद्राकर, प्रमोद साहू, रजत चंद्राकर, रमेश पांडेय, देवव्रत साहू, मनोज अग्रवाल, योगेश चंद्राकर सहित नगर के 15 वार्डो में 20 से अधिक पार्षद के दावेदारों ने वन टू वन अपनी बात रखते हुए बायोडाटा प्रस्तुत कर दावेदारी की। जिनमें से कुछेक दावेदारों ने बकायदा अपना बैंक बैलेंस दिखाकर चुनाव में अपनी तगड़ी उपस्थिति दिखा डटकर मुकाबला करने में सक्षम रहने की बात कहकर इस बार अध्यक्ष पद का टिकट उन्हें ही देने की मांग की। वहीं अन्य दावेदारों ने पिछले पांच सालों में जमीनी पड़क मजबूत रहने की बात कही।
यह भी पढ़े: जेल में लखमा की भूपेश से मुलाकात, भाजपा पर साधा निशाना