राहुल के ‘मिस इंडिया’ बयान पर ‘राधिका’ और CM  सलाहकार ‘पंकज झा’ का तगड़ा ‘सियासी’ बाउंसर

संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में 'संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा' कार्यक्रम में कहा था- मैंने मिस इंडिया

  • Written By:
  • Updated On - August 27, 2024 / 03:33 PM IST

  • मिस इंडिया पर ‘छत्तीसगढ़’ में मचा सियासी बवाल! राहुल के इस बयान पर ‘राधिका’ और CM सलहाकार ‘पंकज झा’ ने दी बड़ी नसीहत

रायपुर। संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 24 अगस्त को प्रयागराज में ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में कहा था- मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की। इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी। प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश सुपर पावर बन गया। कैसे सुपर पावर बन जाएगा जब 90% लोग सिस्टम से बाहर बैठे हैं।

राहुल गांधी के मिस इंडिया पर दिए बयान पर छत्तीसगढ़ CM सलाहकार पंकज झा (Chhattisgarh CM Advisor Pankaj Jha) ने भाजपा के OBC नेता गौरीशंकर श्रीवास की फोटो पोस्ट की है। लिखा है, ये मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रहे हैं।

  • वहीं भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने इसे राहुल गांधी का पागलपन और लाइलाज बीमारी बताया है। साथ ही जेपीसी जांच को लेकर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की फोटो शेयर कर पूछा है कि इसमें कितने दलित और आदिवासी नेता हैं।

राधिका बोलीं- सावन के अंधे को हर तरफ हरा नजर आता है

  • बीजेपी की महिला नेता राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि, सावन के अंधे को हर तरफ ‘हरा’ नजर आता है, जिसने आंखों पर ‘चश्मा’ ही जाति का लगा रखा हो, उसे हर तरफ जाति ही दिखेगी।
  • किसी चीज की अति ‘पागलपन’ की ओर ले जाती है। इससे पहले ‘जहर’ पूरे शरीर में फैले कांग्रेस के permanent relaunch ‘युवराज’ को ‘इलाज’ की सख्त ज़रूरत है।

  • मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने अपने सोशल मीडिया पर भाजपा के OBC नेता और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट की फोटो के साथ पोस्ट शेयर कर लिखा है कि, ओबीसी समाज से आने वाले युवा भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास प्रतिष्ठित मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रहे हैं।

राहुल गांधी का खानदान अगर समाज द्रोही नहीं होता, तो ऐसे सैकड़ों लोग हर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से आगे आ गए होते। अगर राहुल के पिता ने आरक्षण का विरोध नहीं किया होता, तो अभी काफी मात्रा में हर स्थान पर हर वर्ग के लोगों का और समावेशी प्रतिनिधित्व होता। यह तो भला हो भाजपा का, जिसने अपने स्थापना काल से ही, जनसंघ के समय से ही एक समरस और सर्वस्पर्शी समाज बनाने में अपना खून-पसीना बहाया है।

यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा मामला : बढ़ सकती है MLA देवेंद्र यादव की रिमांड! VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी

यह भी पढ़ें : BJP ने चला ‘सदस्यता अभियान’ के जरिए बड़ा सियासी दांव! पहले सदस्य होंगे CM विष्णुदेव साय