बलौदाबाजार हिंसा मामला : बढ़ सकती है MLA देवेंद्र यादव की रिमांड! VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी
By : hashtagu, Last Updated : August 27, 2024 | 1:54 pm
देवेंद्र के वकील अपनी दलील में चालान पेश कराने को लेकर जोर देंगे, क्योंकि इसके बाद ही वे जमानत याचिका दायर करेंगे। देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक रिमांड पर भेजा दिया था। 20 अगस्त की पेशी के बाद उनकी रिमांड 27 अगस्त तक बढाई गई थी।
- 90 दिन के भीतर पेश करना होगा चालान
पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। देवेंद्र के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें FIR की कॉपी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : लगातार बारिश में बह गई सड़क-पुलिया! दीवर ढहने से 3 की मौत