अचानक CM भूपेश के हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी, पढ़ें, कहां गए थे
By : madhukar dubey, Last Updated : December 12, 2022 | 7:44 pm
कांग्रेसियों से बिना मिले उन्हें वापस जाना पड़ा
उनके प्रवास के दौरान शहर के कोई कांग्रेस नेता भी मिलने नहीं पहुंचे। बताया गया कि सिक्यूरिटी ने अफसरों को उन्होंने किसी से भी मिलने से मना किया था। यही वजह है कि बिलासपुर आने पर उन्हें मीडिया से भी मिलने नहीं दिया गया। इस दौरान ढ्ढत्र बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार, स्स्क्क पारुल माथुर सहित प्रशासनिक अफसरों ने हेलीपैड में उनकी अगुवाई की और उनके जाने तक हेलीपैड में ही डटे रहे।
सुरक्षा के कारणों से अधिकारियों ने नहीं लिया कोई रिस्क
सीएम बघेल को महज एक घंटे के भीतर ही रायपुर लौटना था। लिहाजा, उनका हेलीकॉप्टर जैन इंटरनेशनल स्कूल के हेलीपैड में खड़ा रहा। सीएम के वापस हेलीपैड आने के पहले ही पायलट ने इसकी जानकारी सीएम सिक्योरिटी को दी, तब अफसरों ने रिस्क लेने के बजाए सीएम को सड़क मार्ग से जाने का फैसला लिया। इसके बाद सीएम बघेल का काफिला सड़क मार्ग से ही रायपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा में देर शाम से पूरी रात तैनात रहे।