X पर जुबानी जंग : पूर्व CM भूपेश के इस पोस्ट पर ‘अजय चंद्राकार’ बोले-टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराएं…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : November 15, 2024 | 1:55 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने एक ऐसा एप तैयार करने में जुटा है, जिससे लोगों की मनपसंद शराब किस दुकान पर है, उसकी जानकारी लोगों को आसानी से मिल जाएगी। इसकी खबर लगते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) ने फौरन अपने एक्स अकाउंट पर भाजपा सरकार पर हमला बोला। भूपेश के पोस्ट पर पलटवार करते हुए अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने तीखे सियासी बाण छोड़ते हुए भूपेश को उनके कार्यकाल के दौरान हुए अवैध शराब के 2 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के मुद्दे को उठाते ही उन पर वार करते हुए पूछ लिया कि कम से कम ब्रांड शराब मिलेगी, आपकी कांग्रेस सरकार की तरह नकली शराब तो जनता को नहीं पिलाएंगे।

आइए, इसकी एक बानगी देखते हैं कि विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व सीएम बघेल पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें. उन्होंने आगे कहा- पूर्व सीएम चुनौती स्वीकार करें. मर्दों जैसी राजनीति करें. नहीं, तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराएं…

  • बता दें, आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए एक नया ऐप बनाया है. इसे लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि नकली माल से लोग बचेंगे और असली माल पियेंगे. वहीं शराब बंदी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था- शराब बंदी कभी बीजेपी का मुद्दा था ही नहीं, शराबंदी कांग्रेस का मुद्दा था. झूठ-मूठ का गंगाजल की कसम खाने वाली ऐसी राजनीति बीजेपी नहीं करती.

वहीं अब पूर्व सीएम द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने उन्हें पूरी वीडियो अपलोड करने की चुनौती देते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की करतूत और उनका दृष्टिकोण जनता के सामने आ आएगी, कि शराब बंदी हमने कहा था, या उन्होंने कहा था.

    • भाजपा विधायक ने पूर्व सीएम बघेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह सोचते थे कि भूपेश बघेल मर्दों जैसी राजनीति करते हैं. एक साल के अंदर भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए हैं कि उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि “पूर्व सीएम चुनौती स्वीकार करें. मर्दों जैसी राजनीति करें. नहीं, तो जाकर फिर टेस्टोस्टेरोन-टेस्ट कराए।

 

 

यह भी पढ़ें : झीरम घाटी हत्याकांड की मोस्टवांटेड महिला नक्सली का आत्मसर्पण, था इतने लाख का इनाम

यह भी पढ़ें :तेंदुआ घूम रहा इस शहर में ! वन विभाग का ‘भोंपू’ …बोला…होशियार !

यह भी पढ़ें :CG-सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी !