सुशील बाेले, बृजमोहन ने हमले की ‘झूठी’ बात की! हार रहे चुनाव इसलिए ऐसा…

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के दौरे पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) का बयान सामने आया है,

  • Written By:
  • Updated On - November 11, 2023 / 03:25 PM IST

रायपुर। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के दौरे पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया कि कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। भूपेश की चुनौती के सामने भाजपा ढेर हैं। वे सीएम भूपेश को कोसने के अलावा कुछ नहीं करते हैं। पीएम ने अब तक 6 सभाएं की उन्होंने किसी भी सभा में अपनी उपलब्धि नहीं बताई। अमित शाह आते हैं तो षड्यंत्र करते हैं उनके आने के समय ईडी आईटी की कार्रवाई होती हैं। राजभवन में आरक्षण विधेयक रोके जाने पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्यपाल के पास विधेयक भेजा गया था। भाजपा के षड्यंत्र से राज्यपाल विधेयक साइन नहीं कर रहे हैं। भाजपा नहीं चाहती कि वंचितों को उनका अधिकार मिले।

बृजमोहन अग्रवाल के साथ हुई मारपीट पर और उस पर बृजमोहन (Brijmohan) के बयान पर सुशील आनंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। बृजमोहन इस तरह की रणनीति तब अपनाते हैं जब वे चुनाव हारने वाले होते हैं। महंत की सरलता के सामने बृजमोहन का षड्यंत्र नजर आ रहा हैं। बृजमोहन के साथ कोई मारपीट नहीं हुई, सीसीटीवी में साफ दिख रहा है। ये पूरी तरह से प्री प्लान किया गया था। बृजमोहन ने हमले की झूठी बात की। बृजमोहन ने ही किसी व्यक्ति को धक्का मारा उसे अपशब्द कहे। पाटन में राजनाथ सिंह के दौरे पर सुशील आनंद ने कहा कि भाजपा और भाजपा की बी टीम चुनाव हार रही है।

यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : भूपेश बोले, ‘मोदी-शाह’ की झूठी बातों में मत आना