छत्तीसगढ़। राहुल के संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ बिगुल फूंक चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि आज देश में मोदी की तानाशाही के चलते जनता में नाराजगी है। सभी संवैधानिक संस्थाओं को हथियार बनाकर विपक्ष पर हमला करने का काम किया जा रहा है। आज बीजेपी राहुल गांधी (BJP Rahul Gandhi) के भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है। इसके साथ ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जिस तरह से अडानी और मोदी की दोस्ती उजागर हुई है। जनता अब समझ चुकी है कि देश के जनता की कमाई मोदी ने अडानी पर लुटाने का काम किया है। शैल कंपनियों के 20 हजार करोड़ रुपए अडानी के खाते में कैसे चले गए। इधर, कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Communications Head Sushil Anand Shukla) ने भी बीजेपी पर जबरदस्त वार करते हुए कहा, अडानी के सवालों से घबराई बीजेपी ने राहुल गांधी की सदस्या खत्म करने के लिए साजिश रची है।
प्रदेश की हालिया राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा, यहां बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिए सिर्फ काल्पनिक मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जा रही है। जिसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस बार बीजेपी को 4 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी देते हुए कहा, राहुल गांधी की सदस्यता और अडानी के मुद्दे पर चर्चा होगी। इसे लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार की तानाशाही और मोदी-अडानी की पोल खोलेगी।
(इनपुट) भोजेंद्र वर्मा