छत्तीसगढ़। ईडी (Ed) की लगातार चल रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने चिट्ठी लिखी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूर्ण ,बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिख कर किया है। संचार प्रमुख ने अपने पत्र में इडी की छापेमारी के सिलसिले वार व्योरा दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इडी राजनैतिक बदला भांजने छापे डाल रही। ईडी अपने कार्यवाहियों का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं कर रही। कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है। जिसे उन्होंने असंवैधानिक बताया। कहा, जिन नेताओं के छापे पड़े हैं, क्या मिला उसे ईडी नहीं बता रही है।
महापौर एजाज ढेबर के घर और उनके भाई के घर इसलिए ईडी ने छापे डाले क्योंकि मेयर ईडी के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। इतना ही नहीं, मेयर के घर छापे के दौरान उनकी बुजुर्ग माता जी को नमाज तक नहीं पढ़ने दिया गया। कांग्रेस अधिवेशन के दौरान भी छापेमारी की गई थी। जिसके पीछे कारण राजनीतिक द्वेष है।