BJP ‘बीईओ’ के निलंबन से भूपेश पर ‘तिलमिलाई’, जानें, वजह
By : madhukar dubey, Last Updated : January 12, 2023 | 10:45 pm
हिंदू और हिंदू धार्मिक आयोजनों से इतनी नफ़रत क्यों हैं @bhupeshbaghel जी?
बच्चे भागवत में जाएंगे तो गुणवान बनेंगे लेकिन ये बात तुम्हारे समझ में नहीं आएगी। तुम लोग जीवन भर इफ्तारी देते ही रह जाओगे!!! https://t.co/0bfFNqfw0m
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 12, 2023
यह भी पढ़ें: ‘Action’ में भूपेश, लापरवाही पर ‘छीनी’ तहसीलदार-‘BEO’ की नौकरी, जानें, वजह
बता दें, आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन में दिखाई दिए। जन शिकायतों को लेकर गंभीर दिखे। जहां शिकायत आई कि कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने के लिए बीईओ निर्देश जारी किया है। यह शिकायत समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पता चली तो उन्होंने तत्काल उसे निलंबित करने का फरमान (DEO) को सुना दिया। इसके पूर्व मगरलोड तहसीलदार पर भी सीएम की गाज गिरी।