छत्तीसगढ़ में चौथी कक्षा की परीक्षा में विवादित सवाल, अंग्रेजी पेपर में कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’, मचा बवाल
By : hashtagu, Last Updated : January 8, 2026 | 7:05 pm
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund district) में चौथी कक्षा की छमाही परीक्षा के दौरान अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में एक सवाल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सरकारी स्कूलों में हुई परीक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र में एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न में कुत्ते के नाम के विकल्प के रूप में ‘राम’ लिखा गया था, जिसे लेकर दक्षिणपंथी संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
दरअसल, प्रश्नपत्र में छात्रों से पूछा गया था कि “मोना के कुत्ते का क्या नाम है?” इस सवाल के चार विकल्प दिए गए थे, जिनमें ‘बाला’, ‘शेरू’, ‘राम’ और ‘कोई नहीं’ शामिल थे। जैसे ही यह प्रश्न सामने आया, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य दक्षिणपंथी संगठन आक्रोशित हो गए। संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
विरोध के दौरान संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि भगवान राम के रूप में पूजे जाने वाले नाम को कुत्ते के नाम के विकल्प के रूप में शामिल करना आपत्तिजनक है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मामला बढ़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने गुरुवार को इस पर खेद जताया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। डीईओ ने स्पष्ट किया कि संबंधित प्रश्न को चुना गया था और प्रिंटिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन किसी कारणवश अलग प्रश्नपत्र प्रिंट हो गया। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता के कारण यह गलती परीक्षा केंद्र पर पेपर खुलने के बाद ही सामने आ सकी।
डीईओ विजय कुमार लहरे ने बताया कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया, संबंधित विकल्प को तुरंत हटा दिया गया और उसकी जगह दूसरा विकल्प जोड़ा गया। साथ ही प्रश्नपत्र छापने वाले वेंडर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और यह जानने के लिए प्रिंटेड मैन्युस्क्रिप्ट जमा करने को कहा गया है कि प्रश्नपत्र में बदलाव कैसे हुआ।
उन्होंने कहा कि विभाग का किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे परीक्षा प्रक्रिया को और मजबूत किया जाएगा और ऐसी गलतियों से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएंगी।
इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। विहिप की जिला इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन चंद्राकर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर ऐसे प्रश्न तैयार करने वालों को गिरफ्तार करने और सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि छोटे बच्चों की परीक्षाओं में इस तरह के सवाल अनुचित हैं और धार्मिक भावनाओं का अपमान करते हैं।




