PM सड़क की गुणवत्ता जांचने केंद्र की टीम धमकी, शिकायत के लिए जारी किए नंबर
By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2022 | 9:45 pm
छत्तीसगढ़। प्रदेश में पीएम सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए दिल्ली की टीम आ गई है। टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़क के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करेगी। इसके साथ ही टीम के अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। ताकि कहीं कोई पीएम सड़क के निर्माण में किसी भी तरह की खामी मिले तो उसकी शिकायत अधिकारियों के नंबरों पर किया जा सके। शासन की जानकारी के मुताबिक टीम करीब 10 जिलों में दौरा कर वहां के पीएम सड़कों का निरीक्षण करेगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की खामी की शिकायत पर टीम उस जिले के किसी भी जगह पहुंचकर जांच करेगी।
अधिकारियों के जारी किए गए नंबरों पर शिकायत की सुविधा
राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी साझा की जा सकती है। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक महल सिंह सोढ़ी नवम्बर माह में छत्तीसगढ़ के कांकेर और कोण्डागांव जिले का दौरा कर सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +९१-९४१४०३८३९० है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक अश्वनी कुमार ओबेराय बेमेतरा, मुंगेली और बिलासपुर जिले का दौरा करेेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +९१-९४१८१५२९६६ है। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री शशांक कुमार रस्तोगी नारायणपुर और बीजापुर जिले का दौरा कर वहां सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर +९१-९४१५१८१४४२ है। इसी प्रकार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री बिमल कुमार टिक्कू कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिले का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर +९१-९४१९१८६३३९ है।