तेंदूपत्ता बोनस घोटाला : अब दोरनापाल में ACB-EOW की दबिश ! वन विभाग कर्मियों में मचा हड़कंप

कल सुकमा में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के घर और उनके तेंदूपत्ता प्रबंधकों के यहां छापा पड़ा था। शुक्रवार सुबह से ही दोरनापाल में

  • Written By:
  • Updated On - April 11, 2025 / 02:34 PM IST

सुकमा। कल सुकमा में पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के घर और उनके तेंदूपत्ता प्रबंधकों के यहां छापा पड़ा था। शुक्रवार सुबह से ही दोरनापाल में ACB-EOW की दबिश (ACB-EOW raid in Dornapal) पड़ी है। सूचना है कि वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड की है। टीम सुबह से ही कर्मचारी के घर पर मौजूद है और जांच जारी है। बता दें कि तेंदूपत्ता बोनस घोटाले ( Tendupatta bonus scam)में पहले डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था. इसके बाद कुछ दिन पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हुई थी. टीम मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार को इनके घर पर पड़ा था छापा

  1. सीपीआई नेता मनीष कुंजाम
  2. कोंटा प्रबंधक मो. शरीफ़ खान,
  3. पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट,
  4. फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक,
  5. जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता,
  6. मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु,
  7. एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू,
  8. पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील
  9. जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी

यह भी पढ़ें : CG-माैसम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का बड़ा लोचा! सावधान इन जिलों में दिखेगा ये असर

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार की नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति से खुलेगा विकास का द्वार

यह भी पढ़ें : जाग उठी सरकार : 11 जिलों में होगी भारतमाला परियोजना की गड़बड़ी की जांच

यह भी पढ़ें : आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष ने की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर की अपमानजनक टिप्पणी