योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुचाएं-डिप्टी CM विजय शर्मा
By : hashtagu, Last Updated : June 20, 2024 | 10:07 pm
रायपुर, 20 जून 2024/ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने कहा राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ (Public welfare schemes) का पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ क्रियान्वयन हों और योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए। वें आज कबीरधाम जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम एवं कबीरधाम जिले के समग्र विकास के लिए विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि खरीफ मौसम में किसानों को खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो किसानों को परेशानी न हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के एक भी पात्र किसान योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय सहित स्कूल भवन के बेहतर रख रखाव होना चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने बीईओं एवं स्कूल समन्वयकों को स्कूलों का निरीक्षण करने और सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाने के भी निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएम जनमन योजना की समीक्षा में कहा कि तकनीकी समस्या के कारण छूटे हुए 14 ग्रामों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि बोडला विकासखण्ड के 179 ग्राम और पंडरिया विकासखण्ड के 77 ग्राम शामिल है। इस दौरान उन्होंने वनांचल क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछारों के साथ खेती-किसानी का काम शुरू! विष्णुदेव राज में प्रर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध
यह भी पढ़ें : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: CM विष्णु देव साय 21 जून को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे योगाभ्यास
यह भी पढ़ें :भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ‘विधवा’ विलाप करने पर आमादा हैं – MLA सुशांत शुक्ला