‘योग दिवस के निमंत्रण कार्ड’ पर छिड़ा वार-पलटवार ! भूपेश ने ‘ऐसा क्या लिखा’ कि भाजपा ने दे डाली उन्हें ‘मंथरा’ की उपाधि

By : madhukar dubey, Last Updated : June 20, 2024 | 10:34 pm

रायपुर। ये तो सच है कि राजनीति में कब क्या मुद्दा बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कल अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) है, जिसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस में सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर के साइंस कालेज के मैदान में योग का कार्यक्रम तय है। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निमंत्रण पत्र छपवाया गया है, जिसे बांटा भी जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि किन्हीं कारणवश रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम प्रकाशित नहीं हो सका है।

  • इस वाक्या को भांपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सियासी रंग देते हुए अपने एक्स एकाउंट पर लिखा–पहले विधानसभा से निकाला, फिर मंत्रिमंडल से निकाला और अब रायपुर के सांसद को योग दिवस के कार्यक्रम से भी निकाल दिया। विचारधारा और कार्यप्रणाली के आधार पर किसी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। लेकिन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी एक वरिष्ठ राजनेता और जनप्रतिनिधि भी हैं, उनका नाम इस निमंत्रण पत्र में न होना, रायपुर लोकसभा की जनता का भी अपमान है।

Bhupesh000001111

इसके जवाब में भाजपा ने एक्स पर किया पलटवार

भूपेश के द्वारा एक्स पोस्ट पर भाजपा ने अपने एकाउंट पर पलटवार करते हुए लिखा, भूपेश जी मंथरा बनने की कोशिश न करें। माननीय बृजमोहन जी कल कांकेर में योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि हैं। और रही बात विचारधारा की तो आपके कार्यकाल में टी एस सिंहदेव जी का सम्मान भी जनता ने देखा है। बिल्ली के भाग से छीका बिल्कुल नहीं टूटने वाला है। जनता ने आपके झूठ और फरेब का जवाब दे दिया है। कृपया जानकारी ले कर कुछ ट्वीट किया करें। रही सही साख भी अपनी और कांग्रेस की भी क्यों डुबाने पर आमादा हैं।

Bhupesh000002222

Bhupesh Card

यह भी पढ़ें :अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: CM विष्णु देव साय 21 जून को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे योगाभ्यास

यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ‘विधवा’ विलाप करने पर आमादा हैं – MLA सुशांत शुक्ला

यह भी पढ़ें :भूपेश बघेल के ‘धान खेती’ की पोस्ट पर बोले मंत्री ‘केदार कश्यप’! मारे तीखे सियासी तंज…

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता बताएं कि युवाओं के हक के 14,750 करोड़ रुपए कहां गए?-रवि भगत ने दागे सवाल

यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हार की ‘समीक्षा’ पर ऊहापोह! सचिन पायलट के इशारे का इंतजार

यह भी पढ़ें : योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुचाएं-डिप्टी CM विजय शर्मा

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछारों के साथ खेती-किसानी का काम शुरू! विष्णुदेव राज में प्रर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध

यह भी पढ़ें : किसानों के हित में केंद्र सरकार कर रही निरंतर कार्य-संदीप शर्मा